What is Credit Card ? | डेबिट कार्ड तो सुना है मगर क्रेडिट कार्ड क्या है ?

0
What Is Credit Card ?

क्रेडिट कार्ड आखिर यह क्रेडिट कार्ड है क्या तो आइए आसान भाषा में समझते हैं What is Credit Card ? आखिर क्रेडिट कार्ड क्या है ?
भारतीय बैंक जैसे State Bank of India , HDFC Bank, ICICI Bank – 3 तरीके के कार्ड अपने कस्टमर्स को प्रोवाइड करते हैं जिसमें से एक डेबिट कार्ड दूसरा क्रेडिट कार्ड और तीसरा ईएमआई कार्ड।
डेबिट कार्ड हर अकाउंट होल्डर्स को बैंक द्वारा जारी किया जाता है। मगर क्रेडिट कार्ड कुछ चुनिंदा कस्टमर को ही बैंक जारी करती है। डेबिट कार्ड से हम खुद के अकाउंट में रखे हुए रुपए का उपयोग अपनी जरूरतों के अनुसार समय-समय पर करते हैं। मगर क्रेडिट कार्ड – Credit Card में बैंक द्वारा किसी भी कस्टमर को क्रेडिट के रूप में कुछ रुपए एक कार्ड में जारी किया जाता है।
क्रेडिट कार्ड रखने के अपने फायदे हैं, जैसे आपको Interest Free यानी ब्याज मुक्त 48 से 50 दिनों तक का क्रेडिट बैंक देती है यानी अगर आपने क्रेडिट कार्ड से कुछ पैसे खर्च करते हैं तो आपको 48 से 50 दिनों के भीतर उन रुपए को वापस से अपने क्रेडिट कार्ड के अकाउंट में जमा करने होंगे।

What is Credit Card ?

What is Credit Card ? | क्रेडिट कार्ड क्या है ?

What is Credit Card ? | क्रेडिट कार्ड क्या है ?

क्रेडिट कार्ड दो तरीके के होते हैं – एक लाइफटाइम फ्री और दूसरा चार्जेबल, लाइव टाइम फ्री कार्ड्स में किसी भी प्रकार का सालाना शुल्क कस्टमर से नहीं लिया जाता है। वही बात करें अगर चार्जेबल कार्ड्स की तो यह चार्ज कार्ड के वेरिएंट्स के ऊपर डिपेंड करते हैं यह ₹200 से लेकर ₹100000 तक सालाना भी हो सकते हैं।


समय-समय पर कई ऑनलाइन वेबसाइट्स 10 से 15% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट Discount तो कभी कभी किसी प्रीमियम मोबाइल हैंडसेट या फिर प्रीमियम Premium Category के टीवी, फ्रिज, एसी के ऊपर 5000 से 10000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट देते हैं जिसे आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर फायदा ले सकते हैं।

HDFC Bank ने नए वर्ष पर क्रेडिट कार्ड धारकों को दिया झटका यह भी पढ़ें


बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के साथ एयरपोर्ट लाउंज एवं रेलवे लाउंज की सुविधा भी देते हैं। जिसे आप समय-समय पर अपनी आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं ध्यान देने वाली बात यह है कि इन लाउंज का आप फ्री में इस्तेमाल ले सकते हैं।
कई क्रेडिट कार्ड्स आपको फ्री स्पा या फिर फ्री गोल्फ लेसन खेलने का भी मौका देते हैं।
इन क्रेडिट कार्ड्स के साथ आपको फ्री में इंश्योरेंस की फैसिलिटी भी दी जाती है मगर ध्यान रहे हर क्रेडिट कार्ड्स के साथ यह फैसिलिटी नहीं आती है।

क्रेडिट कार्ड के कई फायदे आगे जानें | Benefits of Credit Card


Benefits of Credit Card – ऐसा नहीं है कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर आप केवल ऑनलाइन खरीदारी में ही लाभ ले सकते हैं कई बड़े-बड़े कंपनियों के आउटलेट्स में भी इन कार्ड्स का इस्तेमाल कर आप अच्छे खासे डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है।

क्रेडिट कार्ड

इन क्रेडिट कार्ड्स के इस्तेमाल कर आप ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन स्टोर से ईएमआई पर भी अपने सामान की खरीदारी कर सकते हैं कई बार ऑफर्स के तहत यह इंटरेस्ट फ्री यानी ब्याज मुक्त नो कॉस्ट ईएमआई No Cost Emi के रूप में ग्राहकों को दी जाती है।

एक से ज्यादा के कार्ड रखना भी कस्टमर्स के लिए फायदे का सौदा होता है क्योंकि समय-समय पर अलग-अलग बैंकों के कार्ड पर डिस्काउंट मिलता रहता है।

What is Flexipay ?

एक से ज्यादा कार्ड होने का भी अपना फायदा है अगर आप किसी महीने आप क्रेडिट कार्ड का बिल देने में असमर्थ हैं तो आप अपने दूसरे कार्ड से पहले कार्ड के बैलेंस को चुका सकते हैं। यह आप अपने क्रेडिट कार्ड के Flexipay पर ऑप्शन का इस्तेमाल करके लाभ ले सकते हैं |
यह कार्ड में बैलेंस ट्रांसफर ऑप्शन के द्वारा किया जाता है। मगर ध्यान रहे इसके लिए आपको कुछ मंथली इंटरेस्ट देने होंगे, यह यह आपके चुकाए गए बेलेंस के ऊपर निर्भर करेगा।

जाने क्या है इनकैश इनलाइन ? | What is Encash Inline ?

क्रेडिट कार्ड में एक नया सर्विस इनकैश इनलाइन Encash Inline नाम से शुरु हुआ है। इस सर्विस के द्वारा आप अपने क्रेडिट कार्ड के लिमिट के अंदर इंस्टेंट पर्सनल लोन कम ब्याज दर पर ले सकते हैं वह भी बिना किसी एक्स्ट्रा डाक्यूमेंट्स प्रूफ के।

एक कस्टमर एक साथ कई बैंकों के कार्ड्स रख सकता है कार्ड्स रखने को लेकर बैंक या फिर आरबीआई के तरफ से कोई गाइडलाइन नहीं है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *