Know your fee structure and rewards point revised for credit cards by HDFC Bank effect from January 1, 2023
Know your fee structure and rewards point revised for credit cards by HDFC Bank effect from January 1, 2023 – आज के दिन हर कोई एक क्रेडिट कार्ड रखना चाहता है । मगर हाल के दिनों में जिस तरीके से क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड सिस्टम [ Rewards System ] में डाउन रेट किया जा रहा है इससे नए ग्राहकों के जुड़ने में कमी आना संभव है।
पिछले महीने जिस तरीके से एक्सिस बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने क्रेडिट कार्ड रीवार्ड सिस्टम को डाउनग्रेड किया था, तभी से यह कयास लगाए जाने लगे थे कि जल्द ही और बैंकों के तरफ से भी अपने क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड सिस्टम में कमी देखने को मिल सकता है।
और ऐसा ही हुआ देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक एचडीएफसी बैंक ने नए साल पर क्रेडिट कार्ड धारकों को तगड़ा झटका देते हुए नोटिफिकेशन भेज दिया है।
बैंक ने अपने नॉर्मल से लेकर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स जैसे इंफिनिया एंड डाइनर्स क्लब तक के रीवार्ड सिस्टम को डाउनग्रेड किया है।
क्रेडिट कार्ड के नए नियम को जाने | Know the new rules of Credit card
एचडीएफसी बैंक की तरफ से भेजे गए नोटिफिकेशन में कई बिंदुओं में बदलने जा रहे रिमोट सिस्टम के बारे में समझाया गया है। जिसे हम आगे आपको बताने जा रहे हैं मगर ध्यान रहे यह नोटिफिकेशन 1/1/2023 यानी नए साल के अवसर पर ग्राहकों को मिलने जा रहा है या आप बोल सकते हैं लागू होने जा रहा है।
नए नियम के अनुसार अगर आप स्मार्ट बॉय पोर्टल के द्वारा फ्लाइट और होटल बुकिंग में अपने रीवार्ड प्वाइंट को रिडीम करना चाहते हैं तो आप केवल 50,000 रीवार्ड प्वाइंट्स ही 1 महीने तक कर सकते हैं मगर इंफिनिया कार्ड धारकों के लिए यह लिमिट 150000 रीवार्ड प्वाइंट का रखा गया है और डाइनर्स क्लब के लिए इसे घटाकर 75000 पॉइंट्स रखा गया है
अगर आप इंफिनिया कार्ड धारक हैं तो अब से अगर आप स्मार्ट बाय पोर्टल के द्वारा तनिष्क वाउचर खरीदते हैं तो आप केवल 50000 रीवार्ड प्वाइंट्स 1 महीने में इस्तेमाल कर पाएंगे।
अगर आपके पास है क्रेडिट कार्ड तो यह नियम जानना है जरुरी | If you have a Credit card then it is important to know these rules.
वहीं अगर आप HDFC Bank Credit Card – मिलेनिया, ईएमआई मिलेनिया, भारत, फार्मेसी और PAYTM कार्ड धारक है और अपने रीवार्ड प्वाइंट्स को अपने स्टेटमेंट के बैलेंस में रिडीम करना चाहते हैं तो अब आप केवल 3000 रीवार्ड प्वाइंट्स ही 1 महीने में रिडीम कर पाएंगे ।
वही बाकी कार्ड धारकों को इसमें छूट देते हुए 50,000 रीवार्ड प्वाइंट्स तक का रखा गया है मगर ध्यान रहे यह नियम एक फरवरी 2023 से लागू होने वाला है।
पहले किसी भी वाउचर या प्रोडक्ट को खरीदने के समय आप 100% तक अपने रीवार्ड प्वाइंट्स को यूज कर सकते थे मगर अब इसे घटाकर 70% तक कर दिया गया है। इसको आप ऐसे भी समझ सकते हैं ….
[ जैसे आप ₹1000 का गिफ्ट वाउचर खरीद रहे हैं तो आप ₹700 तक अपने रीवार्ड प्वाइंट्स से पेमेंट कर सकते हैं और बचे हुए ₹300 आपको उसी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने होंगे जिसके पॉइंट्स को आपने रिडीम किया है। ]
इंफिनिया और डाइनर्स क्लब कार्ड पर यह नियम लागू नहीं होगा।
अगर आप किसी भी तरीके का ट्रांजैक्शन गवर्नमेंट के साइड से करते हैं या फिर रेंट पेमेंट करते हैं तो इस पर अब आपको कोई भी रिवॉर्ड प्वाइंट्स नहीं मिलने जा रहा है। यह कंडीशन सारे क्रेडिट कार्ड पर लागू होगा।
अगर आप ग्रोसरीज खरीदने में अपने कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो महीने में 1000 तक के रीवार्ड प्वाइंट्स प्राप्त कर पाएंगे। मगर अगर आपके पास इंफिनिया डाइनर्स ब्लैक रिया रिया रिया रिया गोल्ड रिया लिया फर्स्ट बिजनेस रेगलिया बिजनेस रेगलिया फर्स्ट डाइनर्स प्रिविलेज डाइनर्स प्रीमियम डाइनर्स क्लब माइल्स टाटा न्यू इन फाइनेंस कार्ड है तो आप 2000 रिवॉल्ट पॉइंट्स 1 महीने में प्राप्त कर पाएंगे।
अगर आपके पास बिजनेस रेगलिया बिजनेस रेगलिया फर्स्ट बिजनेस मनी बैक सीएससी स्मॉल बिजनेस मनीबैक पेटीएम बिजनेस फ्लिपकार्ट बिजनेस रिटेलियो बेस्ट प्राइस स्मार्ट बेस्ट प्राइस सेवमेक्स और पाइनलैब कार्ड्स है और आप इसका इस्तेमाल किसी भी तरीके के एजुकेशन सेक्टर में करते हैं तो इस पर कोई भी रीवार्ड प्वाइंट्स नहीं मिलेगा।
हेडलाइंस 7 न्यूज़
हर खबर पर पैनी नजर